करन हरिहरन और पानी  कश्यप  स्टारर फ़िल्म   ‘प्यार है तो है’ जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रही है जिसके ज़रिए अभिनेता करण हरिहरण और अभिनेत्री पानी कश्यप अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आए युवा कलाकार करन हरिहरन और पानी  कश्यप  ने पत्रकारों से बातचीत की , जिसमें उन्होंने  फिल्म की कहानी, रियल लाइफ लव और  शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया.
 
जब से फिल्म ‘प्यार है तो है’ के ट्रेलर को महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया तबसे दर्शकों को इसका इंतजार है . फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में पहले से ही बहुत उत्सुकता देखी जा रही है. 
यह अरमान और निम्मों की कहानी है . जहां दोनों एक दूसरे से प्यार है तो है यह एक स्टेटमेंट फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है. फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ के वीडियो में करण हरीहरण और पानी कश्यप की जादुई केमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

‘प्यार है तो है’ के रूह को छूने वाले गाने को अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बड़े ही अनूठे अंदाज़ में गाया है. अपनी जादू भरी आवाज में ’मन जोगिया’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है . साथ ही फिल्म अन्य गानों  गानों को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here