नयी दिल्ली: दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पायनियर इंडिया ने स्मार्ट सिंक एप और एसपीएच -सी 19 बी टी हेड लांच किया। यह सब ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया गया है। एसपीएच -सी 19 बी टी खूबसूरत बनाया गया है। लॉन्चिंग के अवसर पर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में की मौतें होती रहती हैं इसकी एक बड़ी वजह है ध्यान भटक जाना। इसी को रोकने की कोशिश की गयी है। एसपीएच -सी 19 बी टी ड्राइवर का ध्यान भांग किये बिना उन्हें भरपूर मनोरंजन करेगा और इसके ज़रिये इंटरनेट के दुसरे मज़े भी लिए जा सकते हैं। एसपीएच -सी 19 बी टी को आसानी से स्मार्ट फ़ोन से कंनेक्ट किया जा सकता है। इसे ब्लूटूथ या यू इस बी केबल के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। इसमें इंटरैक्टिव की , म्युज़िक की , वॉइस रिकॉग्निशन की , नैविगेशन की , मेसेज की और मेनू की दिया गया है।
एसपीएच -सी 19 बी टी रियर पार्किंग सेंसर इनपुट से लैस है जो ड्राइवर को बड़ी आसानी देता है। इसके इनबिल्ट फीचर मुश्किल रास्तों पर भी फ़ोन को संभाले रखता है। इसकी लॉन्चिंग के अवसर पर पायनियर इंडिया के मार्केटिंग हेड गौरव कुलश्रेष्ठ ने कहा , एसपीएच -सी 19 बी टी भारत के ड्राइवर की ज़रूरतों के हिसाब से बनाये गए हैं। यहाँ के ड्राइवर को अब सुरक्षित ड्राइविंग में कोई परेशानी नहीं होगी। जो लोग लम्बी दूरी का सफर करते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही खास डिवाइस है।