Pranav Shroff – Director, Global Portfolio Strategy & Planning – HMD Global, Ajey Mehta- Vice President and Country Head – India, HMD Global, Kapil Ahuja-Regional Business- North Reliance Jio

नई दिल्ली: Nokia ने भारत में लेटेस्ट Smart phone Nokia  3.1 प्लस लॉन्च कर दिया है। ये नया  Smart phone 11,499 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए 19 अक्टूबर से नोकिया मोबाइल शॉप पर उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने इसके साथ ही नया फीचर फोन नोकिया 8110 भी लॉन्च किया है।बात करें नोकिया 3.1 प्लस की तो ये मैटेलिक बॉडी के साथ है और इसमें 6 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB की क्षमता वाले दो वेरिएंट्स जिनकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 400GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है जोकि f/2.4 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ है। । वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि LED फ्लैश लाइट क्षमता के साथ है और इसमें f/2.2 अपर्चर और 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज दिया गया है।इसके अलावा इसमें 3500 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसमें Finger prints  सेंसर की सुविधा फोन के बैक पैनल पर दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ  4.1, वाई-फाई,  GPS, GLONASS,माइक्रो USB 2.0 पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक आदि हैं। इसका कुल माप 156.68 x 76.44 x 8.19 मिमी और वजन लगभग 180 ग्राम है।  इसके साथ ही एंबियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, ई-कंपस, जिअरोस्कोप आदि हैं।

HMD ग्लोबल ने आज भारत में नोकिया 3.1 प्लस के अलावा अपना नया फीचर फोन नोकिया 8110 भी लॉन्च कर दिया है। ये नया फीचर फोन 5,999 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए 24 अक्टूबर से नोकिया मोबाइल शॉप पर उपलब्ध होगा। इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ है। इस फीचर फोन मे साथ ही यूजर्स के लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य कई एप्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही इस 4G फोन में हॉटस्पॉट की भी सुविधा दी गई है। वहीं यूजर्स चाहें तो इसमें 4G डाटा कनेक्शन को भी हॉटस्पॉट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। यह फोन ब्लैक और बनाना यैलो कलर ऑप्शन के साथ है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.4-इंच QVGA क्वर्ड डिस्प्ले है। यह फोन क्वालकोम स्नैड्रैगन 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इस डिवाइस में 512MB रैम व 4GB इंटरनल स्टोरेज है। नोकिया 8110 में 2MP का रियर कैमरा है और इसमें 1500mAh की बैटरी है। इसके अलावा, इसमें वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो USB, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो सिम स्लॉट है।बता दें कि आज लॉन्च हुआ नोकिया 3.1 प्लस एक बजट स्मार्टफोन है  जोकि 11,499 रूपए की कीमत के साथ है और इसे 19 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। इसमें 6 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कि टॉप पर नॉच दिया गया है और इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB की क्षमता वाले दो वेरिएंट्स जिनकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 400GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि LED फ्लैश लाइट क्षमता के साथ है। इसके अलावा इसमें 3500 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन के बैक पैनल पर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here