दुबई: मध्‍यक्रम के अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक की 78 रन की बेहतरीन पारी एक बार फिर पाकिस्‍तान के लिए सहारा बनी. शोएब की इस पारी की बदौलत पाकिस्‍तानी टीम आज यहां एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाने में सफल हो गई. दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. मैच में एक समय पाकिस्‍तान के तीन विकेट 58 रन पर गिर चुके थे. ऐसे में मलिक और कप्‍तान सरफराज (44) की जोड़ी पाकिस्‍तान के लिए सहारा बनी. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाने की राह तैयार की. इन दोनों के अलावा पाकिस्‍तान के लिए फखर जमा ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन बनाए. मैच में जीत के लिए भारतीय टीम के सामने 238 रन का लक्ष्‍य है. जवाब में 37 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 229 रन है. शिखर धवन आउट हुए हैं. रोहित शर्मा 108 और अंबाती रायुडू 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने की. मोहम्‍मद आमिर के पहले ओवर में 6 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में धवन ने आमिर और अगले ओवर में शाहीन अफरीदी को चौका जड़ते हुए स्‍कोर को गति दी.आमिर अपने दो शुरुआती ओवरों में महंगे रहे. उनके दो ओवर में 13 रन बने. ऐसे में पांचवें ओवर में ही सरफराज ने हसन अली को आक्रमण पर लेकर आए लेकिन रोहित ने इस गेंदबाज का स्‍वागत उनकी दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर किया. पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 23 रन था.पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा ने अपनी बल्‍लेबाजी को टॉप गियर में लाते हुए शाहीन अफरीदी को छक्‍का जमा दिया.पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा ने अपनी बल्‍लेबाजी को टॉप गियर में लाते हुए शाहीन अफरीदी को छक्‍का जमा दिया. इसी ओवर में रोहित को आसान जीवनदान मिला जब इमाम उल हक ने उनका आसान कैच टपका दिया.सातवें ओवर में धवन ने हसन अली को दो चौके लगाए.नौवें ओवर में स्पिनर मोहम्‍मद नवाज को आक्रमण पर लगाया गया.10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए आमिर को धवन ने दो चौके लगाए. ओवर की आखिरी गेंद पर लगाए उनके चौके के साथ ही भारतीय टीम का स्‍कोर 50 रन को पार कर गया. धवन और रोहित शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाकर पाकिस्‍तान को ‘बैकफुट’ पर लाने में सफल रहे थे.15 ओवर मेंबाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 72 रन था.18वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर शादाब खान को चौका लगाकर शिखर धवन ने अपना 26वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, उन्‍होंने इस दौरान 56 गेंदों का सामना करके सात चौके लगाए. ड्रिंक्‍स ब्रेक के बाद हसन अली को आक्रमण पर लाया गया लेकिन धवन ने उनकी दूसरी ही गेंद पर चौका जमा दिया. टीम इंडिया के 100 रन 19.1 ओवर में पूरे हुए.शतकीय साझेदारी पूरी होने के बाद भी धवन-रोहित की जोड़ी की शानदार बल्‍लेबाजी जारी रही. 22वें ओवर में रोहित ने अपना 37वां वनडे अर्धशतक 65 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा किया. पाकिस्‍तान के सभी गेंदबाज, दोनों भारतीय बल्‍लेबाजों के सामने असहाय से नजर आ रहे थे.पाकिस्‍तान के स्‍ट्राइक बॉलर मोहम्‍मद आमिर आज दोनों ही भारतीय बल्‍लेबाजों के निशाने पर रहे. पारी के 24वें ओवर में धवन ने उन्‍हें छक्‍का भी लगाया.25 ओवर में बिना विकेट खोए 138 रन बनाकर भारतीय टीम मैच में अपना शिकंजा कर चुकी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here