एशिया कप में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत हो गई. पहले मैच में हांगकांग का सामना कर रही भारतीय टीम ने उसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रनों का लक्ष्य दिया है.इतना सम्मानजनक लक्ष्य देने में सबसे बड़ी भूमिका शिखर धवन और अंबाती रायडु की रही. धवन ने शतकीय पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 127 रन बनाए. वहीं, रायडु ने 70 गेंदों में 60 रन बनाए.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.टॉस जीतकर हांगकांग ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और आठवें ओवर में 23 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा एहसान ख़ान की गेंद पर कैच आउट हो गए.इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे अंबाती रायडु क्रीज़ पर टिके और उन्होंने धवन के साथ मिलकर टीम को 161 रन के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 30वें ओवर में वह केडी शाह की गेंद पर कैच आउट हो गए.कम अनुभवी लग रही हांगकांग की टीम ने कसी हुई गेंदबाज़ी की. हालांकि, एक छोर पर धवन टिके रहे. रायडु के बाद बल्लेबाज़ी करने आए दिनेश कार्तिक (33) के साथ उन्होंने 79 रनों की साझेदारी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here