विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने इस तूफ़ान को मौजूदा साल में दुनिया में अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान माना है.तूफ़ान मैंगकूट की वजह से फिलीपींस में 14 लोग मारे गए हैं. तूफ़ान ने देश के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही मचाई है.फिलीपींस के लुज़ोन द्वीप को तहस-नहस करने के बाद मैंगकूट तूफ़ान अब पश्चिम में चीन की ओर बढ़ रहा है.तूफ़ान की वजह से फिलीपींस में घरों की छतें उड़ गई हैं, बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं और 42 जगहों पर भूस्खलन हुआ नज़दीकी मकाऊ में लोग तूफ़ान से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. संभावना है कि मैंगकूट मंगलवार तक कमज़ोर पड़ जाएगा.
तबाही का दिर्श्य,फौजी के जवान काम करते हुए