अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अमरीका के पूर्वी तट के नज़दीक आ रहे समुद्री तूफ़ान फ़्लोरेंस की वजह से ‘बड़ी संख्या में लोग मारे’ जा सकते हैं.फ़ेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (फ़ेमा) के वरिष्ठ अधिकारी ब्रोक लोंग का कहना है कि समुद्री तूफ़ान की वजह से नज़दीकी इलाक़ों में बाढ़ भी आ सकती है.

इस तूफ़ान के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी रफ्तार 220 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती हैं। फ्लोरेंस नामक इस तूफान की आशंका के दृष्टिगत लगभग 10 लाख लोगों से तूफान की आशंका वाले इलाके से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया गया है। साउथ कैरोलीना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने गुरूवार को तूफान के अंदेशे से पहले ही राज्य के पूर्वी तट के निवासियों से अपना घर छोड़ने को कहा है।  साउथ केरोलीना के पड़ोसी राज्य नॉर्थ कैरोलीना के गवर्नर ने भी ‘आउटर बैंक्स’ और तटीय डेयर काउंटी के कुछ हिस्सों से लोगों को जाने के लिए कहा है जबकि वर्जीनिया में आपातकाल की घोषणा की गई है।

मैकमास्टर ने कहा कि यह तूफान बहुत खतरनाक हो सकता है।  उनका कहना था कि क्षेत्र को खाली करने के लिए दिये गए आदेश अनिवार्य हैं न कि स्वैच्छिक।  गवर्नर ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम इस तूफान में साउथ कैरोलीना के एक भी नागरिक की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं।  तूफान फ्लोरेंस से पूर्वी अमेरिका के इलाकों में बाढ़ आने का भी अंदेशा है जहां पर पहले से ही भारी बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here