यूएस ओपन के फ़ाइनल मुकाबले के दौरान सरीना विलियम्स एक बार फिर विवादों में घिर गईं.सरीना ने अंपायर को झूठा और चोर कहा.मैच के बाद सेरना ने कहा, “मैं यूएस ओपन के फ़ाइनल में बेईमानी नहीं कर रही थी.”मैच के बाद उन्होंने कहा, “मुझ पर एक गेम का जुर्माना लगाना लैंगिक भेदभाव है. यही मुकाबला अगर पुरुषों के बीच हो रहा होता तो अंपायर ‘चोर’ कहने पर कभी एक गेम का जुर्माना नहीं लगाते. मैं पुरुष खिलाड़ियों को अंपायर को कई बातें कहते सुन चुकी हूं.
महिलाओं के अधिकार और पुरुषों से उनकी बराबरी के लिए लड़ रही हूं
अमरीकी ओपन के फ़ाइनल मुकाबले में छह बार की चैम्पियन सरीना विलियम्स और पहली बार ग्रैंडस्लैम जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका के बीच मुक़ाबला चल रहा था. सरीना पहला सेट 6-2 से हार चुकी थीं.दूसरे सेट के दूसरे गेम में चेयर अंपायर ने सरीना को चेतावनी दी कि ‘क्योंकि उनके (सरीना के) कोच पैट्रिक मोराटोग्लू ने हाथ से कुछ इशारा किया जिसे चेयर अंपायर रामोस ने मैदान पर खेल के दौरान कोचिंग देना माना और साथ ही ग्रैंडस्लैम के नियमों का उल्लंघन भी