पीवीआर ऑनिक्स सिनेमा स्म्क् स्क्रीन के उद्घाटन के अवसर पर सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेज़िडेंट और सीईओ श्री एच सी होंग के साथ पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री संजीव बिजली ,फ़िल्मी कलाकार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मौजूद थे. 

 

नई दिल्ली। पीवीआर और देश के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स ब्राण्ड और डिस्प्ले टेक्नोलॉली की प्रमुख कम्पनी सैमसंग ने आज ऑनिक्स सिनेमा LED  लांच करने की घोषणा की। नई डिस्प्ले तकनीक से फिल्म देखने के शैकीन लोगों को लाजवाब पिक्चर क्वालीटी, ट्रू कलर और ज्यादा वाइब्रेंसी और एक्युरेसी के साथ सही मायनों में वह देखने को मिलेगा जो निर्देशक दिखाना चाहते हैं। आप पीवीआर आइकन, वसंत कुंज, नई दिल्ली में इस स्क्रीन पर फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं।

पीवीआर ऑनिक्स सिनेमा स्म्क् स्क्रीन के उद्घाटन के अवसर पर सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेज़िडेंट और सीईओ श्री एच सी होंग के साथ पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री संजीव बिजली मौजूद थे। पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री संजीव बिजली ने बताया, ‘‘सैमसंग का नाम उपयोगी इनोवेशंस में हमेशा सबसे आगे रहा है और भारत में ऑनिक्स स्म्क् सिनेमा स्क्रीन्स लांच कर हम बहुत खुश हैं। यह स्क्रीन आ गया है और पीवीआर आइकन, वसंत कुंज, नई दिल्ली में आप इस स्क्रीन पर फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं। हमारे सिनेमा एग्ज़ीबिशन चेन ने भारत के सिने प्रेमियों के लिए पहली बार थिएटर तकनीक का नया नजरिया पेश किया है।’’ ‘‘हम अपने ग्राहकों को सिनेमा देखने का विश्वस्तरीय अनुभव देना चाहते हैं। सैमसंग से साझेदारी हमारी इस प्रतिबद्धता की दिशा में अगला कदम है,’’ उन्होंने बताया। हमें विश्वास है कि यह तकनीक फिल्म इंडस्ट्री में ‘धूम मचा’ देगी।

फ़िल्मी कलाकार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव  ऑनिक्स सिनेमा LED  लांच के अवसर पर .

पुनीत सेठी, वाइस प्रेजिडेंट, कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स इंटरप्राइज़ बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा ‘‘आज पूरी दुनिया में सैमसंग के ऐसे गिनती के स्क्रीन लांच किए गए हैं जिनमें एक पीवीआर का है। हम भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंटरटनेमेंट कम्पनी पीवीआर सिनेमाज़ के साथ इस साझेदारी पर बहुत खुश हैं। यह तकनीक फिल्म दुनिया का नजरिया बदल देगी। ऑनिक्स डिस्प्ले में किसी स्थान के कन्फीगुरेशन को आसानी से जगह मिल जाती है। साथ ही, दृश्यों की गुणवत्ता, तकनीक प्रदर्शन और प्रचलित प्रोजेक्टरों से अधिक विश्वसनीयता का लाभ मिलता है। यह स्क्रीन परिवेश की सामान्य रोशनी में प्रदर्शन करने की अपनी क्षमताएं कायम रखता है चाहे स्क्रीन पर जैसा भी कंटेंट दिखाया जाए। इसका लाभ कॉर्पोरेट ईवेंट्स के लिए थिएटर इस्तेमाल करने वाले यूजरों को भी मिलेगा। इतना ही नहीं, आप कंसर्ट और स्पोर्ट्स देखने, गेम और कम्पटीशन के लिए भी स्क्रीन का अधिक मजेदार अनुभव ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here