अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मैनहैटन कोर्ट में स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव अभियान से जुड़े वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया था.
कोहेन ने दलील दी है कि उन्होंने ‘उम्मीदवार’ के कहने पर ऐसा किया और इसका मकसद “चुनावों को प्रभावित करना” था.
ट्रंप के पूर्व वकील का यह बयान उस मामले से जुड़ा है जिसमें एक महिला को ट्रंप के साथ उनके कथित रिश्तों पर चुप्पी रखने के लिए पैसे दिए गए थे.
51 साल के कोहेन ने आठ गड़बड़ियों को स्वीकार किया है जिसमें टैक्स और बैंक फ्रॉड के मामले शामिल हैं.
मंगलवार को पश्चिमी वर्जिनिया में पहले से तय एक रैली में डोनल्ड ट्रंप ने कोहेन से जुड़े सवालों को नज़रअंदाज कर दिया. व्हाइट हाउस ने भी इस मामले पर भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.
कोहेन को इन मामलों में दोषी ठहराया गया हैः
पांच बार टैक्स चोरी
- एक बार आर्थिक संस्थानों से झूठ बोलना
- जान-बूझकर कॉर्पोरेट कंपनी को गलत तरीके से एक बार फंडिंग देना
- उम्मीदवार के कहने पर एक बार गलत तरीके के अभियान चलाना
कोर्ट सजा की घोषणा 12 दिसंबर को करेगी. उन्हें अभी जुर्माना भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
कोहेन के कबूलनामे पर कोर्ट ने पूछा कि कहीं आप शराब पीकर या किसी ड्रग के असर में तो अपना अपराध स्वीकार नहीं कर रहे हैं, कोहेन ने जज से कहा कि उन्होंने बीती रात खाने के साथ सिर्फ़ एक ग्लास सिंगल मॉल्ट स्कॉच पी थी.