पिछले काफ़ी वक़्त से प्रियंका और निक के रिश्ते के बारे में चर्चा हो रही थी. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था. कुछ दिनों पहले प्रियंका और निक मुकेश अंबानी के बेटे की पार्टी में भी साथ पहुंचे थे. लेकिन इनकी तरफ़ से रिश्ते को लेकर कोई बात सार्वजनिक तौर पर नहीं कही गई थी.एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा है, “बधाई हो. हमेशा ख़ुश औऱ ख़ूबसूरत बने रहिए.” एक दूसरे यूज़र का कमेंट है, “ओह माय गॉड! मैं आपके लिए बेहद ख़ुश हूं. आप हमेशा ख़ुश रहें. आपकी ज़िंदगी के नए अध्याय के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं.”

राहिल नाम के एक यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में लिखा है, “लड़का मिल गया तो मुझे भूल गईं, बुलाया तक नहीं.”

साल 2006 में जब उनका पहला अल्बम इट्स अबाउट टाइम आया तो निक की उम्र महज़ 13 साल थी. इस बैंड को डिज़्नी चैनल पर काफ़ी कामयाबी मिली.

साल 2014 में ये बैंड बिखर गया जिसके बाद निक ने सोले अल्बम रिलीज़ किया. साल 2017 में उनका रिमेम्बर आई टोल्ड यू आया, जिसमें ब्रिटिश कलाकार एनी मैरी थीं.

वो कुछ फ़िल्मों भी नज़र आए.

साल 2015 में केयरफ़ुल वॉट यू विश फ़ॉर फ़िल्म में उन्हें किरदार मिला और साल 2019 में आने वाली साई-फ़ाई फिल्म केओस वॉकिंग में वो डैवी प्रेंटिस जूनियर का करेक्टर निभाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here