देख भाई देख बॉय का हैप्पी बर्थडे पेज 3 की हस्तियां भी हुई शामिल फैशन कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया का जन्मदिन
अपने करियर की शुरुआत देख भाई देख से करते हुए और फैशन जगत मे अपने २३ साल के अनुभव को साझा करते हुए, बीते सोमवार की रात को मशहूर फैशन कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया का जन्मदिन नॉएडा स्थित, एक फार्म हाउस मे सेलिब्रेट किया गया ! इस मौके पर कई खास और कई फैशन जगत, पेज 3 की हस्तियां भी शामिल हुई । बाबला कथूरिया की इस पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए मिसेज इंडिया २०१८ रहीं अंशु गुप्ता, फ़िल्मी जगत के सुमित नागर, स्टार बेलज़्ज़ा के फाउंडर सिकंदर राजा हसन, डेलीवूड के फाउंडर और डायरेक्टर विनोद अहलावत, ओनम अहलावत, चारु गुगलानी, यशिका शर्मा, यश गुप्ता, मिनाक्षी चौधरी, मुकेश, मिस्टर इंडिया अनुराग सैनी, फैशन स्टाइलिश निलेश्वरी बसक, डॉ अंजली चावला, चेतन चावला, प्रेरणा चावला, विपुल त्यागी, चिंकी रतन, पारुल समेत कई और हस्तियों ने बाबला कथूरिया की बर्थडे पार्टी मे शामिल हुए! बबला कथूरिया युथ की रोले मॉडल से जाने जाते है! बबला कथूरिया का कहना की मे फैशन जगत मे यूथ को आगे बढ़ता देखना चाहता हु और मुझे बड़ी ख़ुशी होती है जब मे अपने किसी स्टूडेंट को फिल्म इंडस्ट्री या फैशन इंडस्ट्री मे देखता हु!
मुझे लगता है की मेने सक्सेस हासिल कर ली है और मे एक सक्सेसफुल फैशन कोरियोग्राफर हु!