पहले देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में राजेश तलवार और नूपुर तलवार को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर पाने में नाकाम हो गई थी.
आरुषि हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति और उत्तर प्रदेश सरकार को झटका दे दिया है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने सीबीआई की अपील पर तलवार दंपति और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को सुनवाई के लिए मंज़ूर करते हुए इसे हेमराज की पत्नी की याचिका के साथ टैग कर दिया है. अब दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ होगी. माना जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले से तलवार दंपति की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.