समाजसेवी स्वर्गीय श्री राज कुमार खन्ना की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और स्वर्गीय श्री राजकुमार खन्ना का पसंदीदा रायता “ धीये का रायता “ क्षेत्र में वितरित किया गया । स्वर्गीय श्री खन्ना के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना ने बताया कि उनके पिता शुरू से ही स्वभाव से बेहद सरल थे । गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे । बताया जाता है कि स्वर्गीय राजकुमार खन्ना ईमानदारी और सच्चाई के पथ पर चलने वाले इंसान थे । उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कभी भी जीवन में किसी का बुरा नहीं किया हमेशा वह मन में समाज के प्रति अच्छे विचार रखते थे । ग़रीबों और असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे।अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र सेवा में जुटे हुए । स्वर्गीय आर के खन्ना के सुपुत्र राजेश खन्ना ने बताया कि धीये का रायता उनके पिता का खाने में पसंदीदा रायता था । इसलिए आज उनकी पुण्य तिथि पर क्षेत्र में धीये का रायता वितरित किया गया और ईश्वर से प्रार्थना करी उनके पिता की आत्मा को भगवान शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे। इस मौक़े पर ही स्वर्गीय श्री खन्ना की धर्मपत्नी आशा रानी पुत्र वधू सुषमा खन्ना और पोते अक्षय और अंश उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here