नई दिल्ली, फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने एक नए प्रोग्राम ‘विक्टोरियस हार्ट्स’ की घोषणा की है, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित ज़रूरतमंद बच्चों की 26 मुफ्त हार्ट सर्जरियां की जाएंगी। फरीदाबाद के रोटरी क्लब के सहयोग से इस पहल का लॉन्च 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर किया गया।
इस नए सीएसआर प्रोग्राम में न सिर्फ हार्ट सर्जरियां शामिल होंगी, बल्कि हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए एक स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा। इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम में बच्चों में मौजूद हृदय रोगों के लक्षणों की जांच की जाएगी, जो आगे चलकर जटिलताओं का कारण बन सकते हैं। प्रोग्राम 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। सर्वोदय हॉस्पिटल ने स्क्रीनिंग को लम्बे समय तक जारी रखने की योजना बनाई है और ज़रूरत पड़ने पर अधिक सर्जरियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
सर्वोदय हेल्थककेयर के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों, इनके संभावी उपचार तथा समय पर इलाज के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं। इससे पहले भी हम अन्य संगठनों एवं लोगों के सहयोग से ज़रूरतमंद बच्चों के लिए कई मुफ्त कार्डियक सर्जरियां कर चुके हैं। हम इन प्रयासों को जारी रखना चाहते हैं, ताकि ये बच्चे आगे चलकर स्वस्थ जीवन जी सकें। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस पहल में शामिल हों और अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसे मदद की ज़रूरत है तो हमसे 9355258181 पर संपर्क करें।
अस्पताल में शहर और देश की सबसे प्रतिष्ठित पीडिएट्रिक कार्डियक युनिट्स में से एक युनिट है जहां कई अनुभवी पीडिएट्रिक कार्डियक विशेषज्ञ एवं सर्जन हैं। आधुनिक कैथ लैब में सभी ज़रूरी सुविधाएं हैं ताकि हृदय रोगों से पीड़ित मरीज़ों खासतौर पर बच्चों में समय पर निदान कर उन्हें उचित उपचार और पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
डॉ वीरेश महाजन, डायरेक्टर, पीडिएट्रिक कार्डियक साइंस, सर्वोदय हॉस्पिटल ने इस पहल के महत्व पर बात करते हुए कहा, ‘‘जन्मजात हृदय रोगों का बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, इसके कई लक्षण हो सकते हैं जैसे हार्टबीट बढ़ना, खाने-पीने में परेशानी, रेस्पीरेटरी समस्याएं, कमज़ोरी, ठीक से विकास न होना, दिल में छेद, हार्ट अटैक आदि। इस प्रोग्राम के माध्यम से हम बच्चों का समय पर निदान और उपचार करेंगे, इससे पहले कि ये रोग बच्चों के लिए जानलेवा बन जाएं।’ डॉ महाजन ने कहा।
Home Health & Yoga सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने लॉन्च की विक्टोरियस हार्ट्स पहल; वंचित बच्चों के...