नई दिल्ली , सेफ शॉप के एडवाइसरो ने दिल्ली मदनगीर कबीर भवन वेन्यू का एक साल पूरा होने पर सिद्ध पीठ कबीर पंथ प्रमुख आचार्य महंत विवेकदास जी के द्वारा केक काट कर जश्न मनाया इस मौके पैर सैकड़ो लोग उपस्थित थे
कबीर भवन में बिद्यार्थियों ,महिलाओं, युवाओं, इत्यादि को सेफ शॉप ब्यवसाय की पूर्ण जानकारी दी जाती हैं यह ब्यवसाय मिनिस्ट्री ऑफ़ कंजूमर अफ़्फ़ैर्स फ़ूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यून्शन डिपार्टमेंट ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स भारत सरकार द्वारा के तहत गाइड लाइन दिशा निर्देशों पर कार्य करता हैं।
आज कई बिद्यार्थी इस ब्यवसाय से जुड़ कर अपनी पढ़ाई का पूरा खर्च अपने माता पिता से ना लेकर यहां से चलाते हैं और अपने माता पिता को आर्थिक मददः भी देते हैं कई मातायें एवं बहने इस ब्यवसाय के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बना चुकी हैं और अपने परिवार को आर्थिक मदत कर रही हैं आज उनका हसता खेलता परिवार आगे बढ़ रहा हैं कई लोगों ने इस ब्यवसाय में जुड़ कर पैदल शुरुआत किया था आज वो अपनी पसंद की कार बाइक माकन ले चुके हैं और देश बिदेश की यात्रायें भी कर चुके हैं जितने भी लोग इस ब्यवसाय से जुड़े हैं १०० % भारत सरकार को इनकम टैक्स भरते हैं जो की एक सच्ची देश सेवा हैं
इस वेन्यू पैर ब्यवसाय की जानकारी देने का कार्य १६ साल देश की सेवा कर चुके श्री भीम सिंह (Ex CRPF,ITBP) राज साहनी (अंग्रेजी शिक्षक) सुरजीत साहनी (अंग्रेजी शिक्षक) राज त्रिपाठी, संजय सिंह, विकाश त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रवीण मीणा, रेनू कुमारी, ट्विंकल चौटाला निशा चौटाला, नेहा इत्यादि करते हैं यहाँ पर हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय के लोग जानकारी लेते हैं।