मुंबई। मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान ओप्पो ने नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ11 प्रो लॉन्च किया । इस स्मार्टफोन की खास बात इसका 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। ओप्पो ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा का भी है होगा। फोन में सुपर नाइट मोड का फीचर, वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज मिलेगा। ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 24990 राखी गयी है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डुअल रियर कैमरा है । फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई कैमरा फीचर से लैस है ।ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन नॉच लेस डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी ग्रेडिएंट कलर के साथ आया है । फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है । कंपनी को भरोसा है कि यह फ़ोन बहुत पसंद किया जाएगा। कम्पनी ने उसी अवसर पर ओप्पो एफ11 भी लांच किया जिस की कीमत है 19990 रुपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here