नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. इस बार 72.14 फीसद मतदान हुआ है. राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं और यहां बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 100 सीटें लानी होंगी. ज्‍यादतर एग्जिट पोल राजस्‍थान में कांग्रेस को ब‍हुमत मिलता दिखा रहे हैं. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्‍स के अनुसार यहां कांग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी को 78 सीटें. बसपा के खाते में एक सीट जाती

दिख रही है जबकि अन्‍य 8 सीटों पर जीत सकते हैं. इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस+ 119-141 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बसपा 1-3 सीटें जीत सकती है और अन्‍य के खाते में 3-8 सीटें जा सकती हैं. रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी 52-68 सीटें जीत सकती है वहीं कांग्रेस करीब तीन चौथाई बहुमत के आंकड़े को भी छू सकती है और उसे 129-145 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी न्‍यूज-सीएसडीएस ने बीजेपी को 83 सीटें दी हैं जबकि कांग्रेस को 101 सीटें. वहीं अन्‍य को 15 सीटें दी हैं. टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 85 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ को 105 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा को दो और अन्‍य को 7 सीटें जाती दिख रही हैं. जी राजस्‍थान के अनुसार बीजेपी 80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 110 सीटों के साथ स्‍पष्‍ट बहुमत पा सकती है. रिपब्लिक टीवी- जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 83-103 जीत सकती है और कांग्रेस 81-101 सीटें पा सकती है. इस तरह दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर संभव है.

फर्स्‍ट इंडिया राजस्‍थान के एग्जिट पोल के अनुसार भी राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 65-70 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस 110-115 सीटें जीत सकती है. न्‍यूज नेशन ने बीजेपी को 89-93 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि कांग्रेस को 99-103 सीटें मिल सकती हैं. न्‍यूज 24-पेस मीडिया के अनुसार बीजेपी 70-80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 110-120 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. इंडिया टीवी-सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 80-90 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 100-110 सीटें जीतेगी. न्‍यूज एक्‍स- NETA के अनुसार बीजेपी 80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ 112 सीटों के साथ सरकार बना सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here