नयी दिल्ली। इनफिनिक्स ने भारत में आज एक भव्य समारोह के दौरान Note 5 Stylus लॉन्च किया। लॉन्चिंग के अवसर पर फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस भी मौजूद थे। इसके अलावा गार्बेज बिन की टीम भी थी जिसने फ़ोन के स्टाइलस की तारीफ की। नोट 5 Stylus को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस नए स्मार्टफोन की बिक्री 4 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से की जाएगी। फ्लिपकार्ट के इलावा यह फ़ोन अभी कहीं नहीं मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें 2.5D ग्लास है और इसकी बॉडी फुल मेटल की बनी है. यह स्मार्टफोन Android Oreo 8.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें AI पोर्ट्रेट फीचर, एचडीआर, ब्यूटी, प्रोफेशनल, नाइट और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह फ़ोन इस रेंज में दुसरे सभी फ़ोन से इसलिए अलग है कि इसमें स्टाइलस दिया गया है। X Pen नाम के स्टाइलस में एक बटन दिया गया है. इस बटन को डबल क्लिक करके स्मार्टफोन में मेन्यू ओपन कर सकते हैं. यह एक्स पेन चार्ज भी होता है और 20 सेकंड चार्ज करके इसे 90 मिनट तक चला सकते हैं। इस पेन की खास बात यह है कि इस से आप तरह तरह के डिज़ाइन बना सकते हैं। कंपनी ने लांच के दौरान इसकी कई खूबियां बताई हैं।
हर कोई मोबाइल में कैमेरा ही देखता है तो इसमें सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्ज का जा सकता है और 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. यह आप दो 4G सिम लगा सकते हैं। वैसे तो इस फ़ोन में और दूसरी सभी चीज़ें दुसरे फ़ोन जैसी ही हैं मगर इसके स्टाइलस से हर किसी को बहुत उम्मीदें हैं अगर यह सही तरीके से काम करता है तो इस सेगमेंट में यह फ़ोन काफी पसंद किया जाएगा।