नयी दिल्ली। नयी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में पत्रकारों और बच्चों की एक बड़ी भीड़ को सम्बोधित करते हुए सचिन ने बच्चों के मातापिता से कहा कि आप इन मासूम बच्चों पर अपनी पसंद या नापसंद मत थोपिए। इन्हें वही करने दीजिये जो यह करना चाहते हैं। विश्व चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में सचिन ने कहा कि बच्चें गलतियां करेंगे लेकिन माता-पिता को इस दौरान उनकी ताकत बनना है. सचिन ने कहा, “वह गलतियां करेंगे, लेकिन उनके पंख मत काटिए. उनकी ताकत बनिए, उन्हें समझिए, उनके साथ खड़े रहिए. बच्चों पर अपने सपने मत थोपिए, उन्हें अपने सपने पूरे करने दीजिए.”

सचिन ने बच्चों को मशविरा देते हुए कहा कि हम सबका ध्यान हमेशा समस्या के समाधान ढूढ़ने पर होना चाहिए न कि समस्या पर. हर चीज के लिए तैयारी की जरूरत होती है. अगर आप तैयारी करने में असफल होते हैं तो आप असफल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बात को समझिए. हमें हर चीज के लिए तैयारी करनी होती है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर के दौरान हमेशा इम्तिहान दिया रोज़ाना मुझे लगता था कि आज मेरा एक नया इम्तिहान है।

फोटो :निहाल अहमद

स्टेडियम में मौजूद हज़ारों बच्चों के सामने और दूसरी बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं. इस अवसर पर एक स्पेशल मिक्स फूटबाल मैच भी खेला गया जिनमें दोनों ही टीमों में लड़के और लडकियां दोनों थी। बड़ी संख्या में मौजूद यह बच्चे अपने स्टार सचिन को देख कर बहुत खुश थे। सचिन ने भी इन बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उन्हें जीवन में सफल होने के गुर बताये। अच्छी सेहत को ज़रूरी बताते हुए सचिन ने कहा कि मेरी दादी हमेशा मुझे अच्छी सेहत की और ध्यान दिलाती थी अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो यह ज़रूरी है कि आप सेहत ठीक रहे। उन्होंने कहा कि वैसे तो अपना देश भारत युवाओं का देश है मगर फिटनेस के मामले में हम फिसड्डी हैं। हमें हर हाल में फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here