मुंबईःभारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) का चौथा वनडे मुंबई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लाजवाब प्रदर्शन ने आते ही आक्रामक शॉट्स खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. शिखर धवन 38 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) 150 रन जड़ दिए हैं. ये कारनामा उन्होंने 7वीं बार किया है. उनके अलावा अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 195 छक्के जड़े हैं रोहित ने 196 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी पहले स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 211 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 196 छक्के जड़े.
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला झटका 20 के स्कोर पर लगा। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आधी टीम 47 के स्कोर पवेलियन लौट गई। कप्तान जेसन होल्डर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। वह 54 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच (6) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी खलील अहमद और कुलदीप यादव ने की। खलील और कुलदीप 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमरा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। वहीं, वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई हो गया था। वहीं, तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 पर ढेर हो गई। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 12 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया।