चाहे जितने भी घंटे की रही हो, लेकिन 19 घंटे की तो नहीं ही रही होगी क्योंकि अब तक जितनी भी फ़्लाइट्स थीं वो 19 घंटे से कम की ही थीं.लेकिन गुरुवार को जब सिंगापुर एयरलाइंस का विमान न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगा तो बिना कहीं रुके 19 घंटे लगातार सफ़र में रहेगा.सिंगापुर एयरलाइन्स ने पांच साल बाद एक बार फिर अपनी इस सर्विस को चालू किया है. पांच साल पहले सिंगापुर ने बेहद महंगी सर्विस होने की वजह से इसी सर्विस को बंद कर दिया था.ये विमान 15 हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय करेगा और इस दूरी को तय करने में विमान को 19 घंटे का समय लगेगा.कंतास ने इसी साल की शुरुआत में पर्थ से लंदन के लिए 17 घंटे की नॉन-स्टॉप फ़्लाइट सेवा शुरू की थी जबकि कतर एयरलाइन्स की एक फ़्लाइट ऑकलैंड से दोहा के बीच उड़ती है. यह भी एक नॉन-स्टॉप फ़्लाइट है जिसे अपने सफ़र को पूरा करने में 17.5 घंटे का वक़्त लगता है.

सिंगापुर एयरलाइन्स का कहना है कि विमान यात्रा करने वालों की मांग थी कि नॉन-स्टॉप सर्विस शुरू की जाए ताकि समय की बचत हो. हालांकि इस रूट के लिए विमान सेवाएं पहले भी थीं, लेकिन वे कुछ जगहों पर रुकते हुए जाती थीं.
सिंगापुर एयरलाइन्स ने बीबीसी को बताया कि इस फ़्लाइट के लिए बिज़नेस क्लास बहुत पहले ही बुक हो गया था.

हालांकि फ़्लाइट में प्रीमियम इकोनॉमी सीटें भी लगभग भर चुकी थीं. फ़्लाइट में बिज़नेस क्लास और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास है और एयरलाइन्स फ़िलहाल इसमें इकोनॉमी क्लास को शामिल करने का इच्छुक भी नहीं है.बिज़नेस क्लास की टिकट लेकर सफ़र करने वाले यात्रियों को फ़्लाइट के दौरान दो बार खाना मिलेगा.
ये उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि वो कब खाना चाहते हैं. इसके साथ ही बीच-बीच में उन्हें रिफ्रेशमेंट भी सर्व किया जाएगा. सोने के लिए उनके पास बिस्तर भी होगा.

प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए तीन वक़्त का मील तय है. इस बीच यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी मिलता रहेगा.
इस नवीनतम एयरबस प्लेन में कुल 161 यात्रियों के बैठने के लिए जगह है जिसमें से 67 सीटें बिज़नेस क्लास यात्रियों के लिए हैं और 94 प्रीमियम इकोनॉमी पैसेंजर्स के लिए.एविएशन एक्सपर्ट जेफ़्री थॉमस ख़ुद भी इस विमान से उड़ान भरने वाले हैं. उन्होंने बताया कि “विमान यात्रा के पीछे सोच ये है कि हम अपने यात्रियों को कुछ ख़ास दे रहे हैं.””यह जो रूट है इस पर बड़े पैमाने पर वित्तीय केंद्र हैं, ऐसे में इसमें यात्रा करने वाले ज़्यादातर लोग व्यापार से ही जुड़े हुए हैं या फिर ऐसे यात्री हैं जो एक नॉन-स्टॉप फ़्लाइट में आराम से यात्रा करना चाहते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here