हमारे देश में जहां 45-50 साल के नेता को युवा माना जाता है, वहीं अमेरिका में 14 साल का एक लड़का एक राज‍य का गवरनर बन सकता है. अमेरिका के वरमॉनट में रहने वाले ईथन सोनबॉरन इस राज‍य के गवरनर बनने की रेस में हैं अमेरिका में गवरनर का दरजा लगभग वही होता है जो हमारे यहां िकसी सीएम का होता है आपको बता दें िक ईथन सोनबॉरन गवरनर पद का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन खुद को वोट नहीं दे सकते हैं वोट करने के लिए कम से कम 18 साल का होना अनिवारय है.

ऐसे में अगर ईथन सोनबॉरन गवरनर बनने में कामयाब होते हैं तो वह राजय से जुड़े फैसले इतनी छोटी उमर से लेना शुरू कर देंगे
वरमॉनट के संविधान में गवरनर पद के लिए उमर की कोई सीमा िनरधारित नहीं है िसरफ इतना कहा गया है कि गवरनर बनने के िलए कम से कम चार साल तक वरमॉनट का िनवासी रहा हो.

ईथन डेमोकरेटिक पारटी से हैं जिसकी लोकपरियता इस वकत वरमॉनट में बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here