ख़ुफ़िया सेवा के मुताबिक़ अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर तक विस्फोटक सामग्री भेजी गई.दो दिन पहले ही जाने-माने निवेशक जॉर्ज सोरोस के न्यूयॉर्क स्थित घर पर बम भेजा गया था. विस्फोटक सामग्री की पहचान तकनीक विशेषज्ञों ने की है. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये संदिग्ध पैकेट कहां से बरामद किए गए हैं.अमरीकी ख़ुफ़िया सर्विस के अनुसार पहला पैकेट हिलेरी क्लिंटन के पते से 23 अक्टूबर को बरामद किया गया. बयान में कहा गया है, ”23 अक्टूबर को तड़के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के आवास के पते से दूसरा पैकेट मिला. इसे ख़ुफ़िया सर्विस के कर्मियों ने बीच में ही पता कर लिया था.”
दोनों पैकेट पते पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के घर पर तैनात सुरक्षाबलों तक ये संदिग्ध सामग्री नहीं पहुंच पाई. न्यूयॉर्क में एफ़बीआई ने कहा है कि उसे संदिग्ध पैकेट की जानकारी है और वो इसकी जांच कर रही है.सुरक्षा बलों का कहना है कि ये संदिग्ध पैकेट एक जैसे हैं. कहा जा रहा है कि ये डिवाइस पूरी तरह से विकसित नहीं हैं, लेकिन सक्रिय हैं.ओबामा की प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. सोरोस के घर के पास मेलबॉक्स में पाइप बम बरामद हुआ था. सोरोस लंबे समय से दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहे हैं.