बचपन में ऋतिक बहुत शर्मीला था सुनैना और मैं बहुत ज़्यादा बातूनी ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखा है. इसमें उन्होंने अपने भाई ऋतिक के बारे में कई ऐसी बाते बताईं, जो शायद कम ही लोगों को पता होंगी.
ऋतिक के घर वाले उन्हें प्यार से डुग्गू कहकर पुकारते हैं. उनकी बहन सुनैना ने अपने ब्लॉग में ऋतिक से जुड़े बचपन से लेकर अबतक के कई किस्से साझा किए हैं.
बचपन में मैं और डुग्गू एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. वो बहुत शर्मीला था और मैं बहुत ज़्यादा बातूनी. वो तो मेरी दोस्तों से बात करने में भी शर्माता था. लेकिन हम खूब लड़ते थे, इतनी कि हमारी मां परेशान हो जाती थी. आज वो जितना अनुशासन पसंद है, बचपन में उतना ही आलसी था. स्कूल लेट पहुंचता था, लंच के वक्त खाना सबसे देर तक खाता रहता था, छुट्टी होने पर सबसे आखिर में गेट से निकलता था. इस वजह से मैं उसपर बहुत गुस्सा करती थी. लेकिन मेरे इस छोटे भाई ने हमेशा ही एक बड़े भाई की तरह मेरा ख्याल रखा है. टीन-एज में मुझे अपने दोस्तों के साथ कुछ घंटों के लिए नाइट-आउट की इजाज़त थी. लेकिन इसकी भी एक शर्त थी कि जब भी मैं नाइट-आउट पर जाऊंगी तो डुग्गू मेरे साथ जाएगा.
एक दिन डुग्गू को पता चल गया कि मैं उसके एक करीबी दोस्त को ही डेट कर रही हूं. उस दिन के बाद से वो लड़का डुग्गू का करीबी दोस्त नहीं रहा. डुग्गू मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव था. वो मुझ पर बराबर निगाह रखता था. उसे जब भी लगता था कि मैं कुछ गलत कर रही हूं तो वो सबसे पहले जाकर मम्मी और पापा को बता देता था. लेकिन मम्मी-पापा से डांट तो उसे भी पड़ती थी, वो इसलिए क्योंकि वो बचपन में बहुत ही ज़िद्दी था.