पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा ज़िले में सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में दो यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.यह हादसा शाम को लगभग साढ़े छह बजे हुआ. घायलों में कइयों की हालत गंभीर होने की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़ने का अंदेशा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक साथ तीन ट्रेनों के पहुंचने की घोषणा के बाद लोगों में भगदड़ मच गई.इस हादसे से रेलवे के कामकाज पर भी सवाल उठने लगे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रात को हावड़ा अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल पूछा. उन्होंने इस हादसे पर गहरी चिंता जताई है.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. गंभीर रूप से घायल एक यात्री को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.ममता ने रेलवे के कामकाज पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, “कहीं कोई लापरवाही तो ज़रूर हुई है. पहले से सावधानी बरतने पर यह हादसा नहीं होता. यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है.”

भगदड़ क्यों मची, इस सवाल का जवाब रेलवे ही दे सकता है. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर सरकार की ओर से इस घटना की जांच का भी एलान किया.ममता ने कहा कि रेलवे चाहे तो सरकार जांच में सहयोग भी कर सकती है. ममता ने कहा कि एक साथ तीन ट्रेनों के आने और आख़िरी मौके पर प्लेटफार्म बदलने की वजह से ही यह हादसा हुआ. उनका सवाल था कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? मुख्यमंत्री ने कहा, “रेलवे में तालमेल का अभाव है.”प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दफ्तर से वापसी का समय होने की वजह से शाम को दो और तीन नंबर स्टेशनों तक जाने वाले संकरे ओवरब्रिज पर यात्रियों की भारी भीड़ थी. यह लोग ट्रेन के आने का इंतज़ार कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here