श्रीलंका में अंडर 19 भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कई रिकॉर्ड के साथ भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज जीत ली है. हालांकि इस सीरीज में उस खिलाड़ी का प्रदर्शन उस अनुरुप नहीं रहा, जितनी उससे उम्मीद थी.सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं.
जहां एक ओर भारतीय टीम में शामिल गेंदबाज और बल्लेबाज रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते रहे अर्जुन गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया. वहीं सीरीज में ‘एकलव्यों’ का जादू जमकर चला. यहां एकलव्य से मतलब इस बात से है कि जिन्हें अर्जुन जैसी सुविधाएं और प्रैक्टिस करने का अनुभव न मिला हो.
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने भारतीय और इंग्लैंड दोनों के दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ नेट्स पर गेंदबाजी की है. सबको उम्मीद थी कि अर्जुन का यह अनुभव उनके प्रदर्शन में भी दिखाई देगा.