दिल्ली।  दिल्ली की  सबसे चर्चित  लोकप्रिय रामलीला  राम लखन कमेटी दीपाली पीतमपुरा में आज कुम्भकर्ण वध  और अहिरावण की आसुरी शक्तियों का भव्य मंचन हुआ। युद्घ मैदान में अहिरावण की दैविक शक्तियों का अद्भुत व वर्णन उनके पांच अलग अलग रूप बदलकर दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किये।जिसे देख लोगो मे काफी उत्तेजना व उल्लास छा गया, और अहिरावण की बहुरूपी लीला से लोग काफी प्रभावित हुये। कथा के इस लीला का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मंचन  के बाद चैयरमैन नितिन मित्तल ने बताया की कमेटी दिन रात के मेहनत व  लगन से इतनी अच्छी व्यवस्था को संचालित करती है ।कमेटी के संस्थापक एवं प्रधान विजय कुमार गोयल और महामंत्री  सुरेन्द्र गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश गर्ग के साथ मे अन्य विशेष गणमान्य व समाज के प्रतिष्टित लोग भी उपस्थित रहे।

दिल्ली। देश की राजधानी में सुप्रसिद्ध रामलीलाओ में एक पी.यू..ब्लॉक  की श्री रामलीला कमिटी में आज कुम्भकर्ण ,मेधनाथ और अहिरावण वध का मंचन हुआ। कुम्भकर्ण विशाल शरीर को देख युद्ध मैदान में राम के सेना में हड़कंप मच गया वो सेना को मच्छरों चींटियों की तरह मसलता जा रहा था,तभी हनुमान जी  और सुग्रीव कुम्भकर्ण को रोकने के लिए बड़े लेकिन हनुमान जी के प्रहार से भी कुम्भकर्ण को कुछ न हुआ और हनुमान जी के वीरता की प्रसंशा करते हुये राम लक्ष्मण को युद्ध करने को मैदान में भेजने की कहा ।तभी राम और लक्ष्मण विभीषण के साथ वहा पहुच जाते है और एक भयंकर युद्ध लड़ते हुये कुम्भकर्ण वीरगति को प्राप्त हो गया ।उ

सकी वीरता की प्रसंशा राम जी ने भी की। इस भव्य युद्ध को देख दर्शकों में मानो वीरता और उत्साह का भाव जग गया हो। दर्शक अतिप्रसन्न होकर राम के जयकारों से अपनी प्रसन्नता जाहिर करते रहे। महासचिव श्री संजय बगड़िया एवं श्री विजय पाल गर्ग ने बताया कि मंचन के माध्यम से जो हमारे कलाकार  इतने सुन्दर प्रस्तुति आपको देते है ये कार्यकर्ताओ व समिति के अनेको वर्षो के मेहनत व लगन का मिश्रित परिणाम है। मुख्य अतिथि के रूप में श्री हंस राज अहीर (गृह राज्य मंत्री),विजय गोयल मंत्री,और साथ पंकज गुप्ता जी उपस्थित रहे ।

नई दिल्ली। श्री राम वाटिका करोल बाग में स्थित श्री सनातनधर्म लीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में मेघनाद द्वारा लक्ष्मण को शक्ति से मारना, राम विलाप, कुम्भकरण वध, लक्ष्मण द्वारा मेघनाद का वध का लीला प्रस्तुत। जिसमें सारे कलाकार काफी मेहनत करते दिखे, उनकी कलाकारी देख ऐसा लग मानो भगवान स्वयं धरतीलोक आ गए हो और ये लीला प्रस्तुत कर रहे हो, ये सब देख दर्शक बहुत प्रसन्न हो गए। लक्ष्मन की भूमिका में पुनीत  जी, जो पेशे से एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर हैं, और हनुमान जी की भूमिका पुष्पेंद्र सिंह 39वर्ष से निभा रहे हैं

,इनके बेटा भी राम की भूमिका कर चुके हैं, इनके परिवार के कई लोग भी इसी रामलीला मंच पे अपनी कला प्रस्तुत कर चुके हैं।कोषाध्यक्ष श्री सलेक चन्द गुप्ता जी ने बताया कि इस बार हनुमान जी धरती से 25 फ़ीट ऊपर सँजीवनि बूटी लाते हुए दिखेंगे।चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता, और महामंत्री श्री राधेश्याम गोयल ने  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्तार अब्बाश नकवी जो केंद्रीय मंत्री है,  श्री इंद्रेश कुमार जो अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य (आर.एस.एस.) तथा श्री मीनाक्षी लेखी जो लोकप्रिय संसद नई दिल्ली, साथ ही उनके गणमान्य लोग जैसे आदेष गुप्ता जी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों को कृति चिन्ह के रूप में गणेश जी के मूर्ति भेट दे कर सम्मानित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here