नई दिल्ली। राम लखन कमेटी द्वारा रामलीला का मंच बिल्कुल ही सज धज कर तैयार है। पीतमपुरा के दीपाली स्थित शारदा निकेतन चौक रामलीला ग्राऊंड में होने वाला लीला का स्थ हर साल की तरह इस वर्ष भी लीला का मंचन होने के लिए सुसज्जित है। इसके लिए सारे कार्यक्रम को मूर्त रूप दे दिया गया है। इसकी जानकारी कमेटी के संस्थापक एवं प्रधान श्री विजय कुमार गोयल ने दी। श्री विजय कुमर गोयल का कहना है कि इस बार रामलीला मंच को बिल्कुल राजस्थान के राजाओं के महल जैसा बनाया है, जिसमें सब कुछ राजसी अंदाज में रहेगा। रामलीला का ये मंच देखने मे बहुत भव्य लगेगा। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार डबल स्टोरी मंच बनेगें, जिसमे मीडिया के लिए अलग मंच तैयार किये गए हैं। रामलीला का कार्यक्रम 10 अक्टूबर से20 अक्टूबर तक शाम के 7.30 से लेकर 11.30 तक चलेगा जो रामलीला ग्राउंड शरद निकेतन चौक,दीपाली,पीतमपुरा में होगा। इसमें हरके दिन नए नए कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
वहीं, राम लखन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सतीश गर्ग ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में दर्शकों के लिए आकर्षक इनाम रखे गेए हैं। यदि कोई भी दर्शक मंच से भगवान श्री राम के धनुष को उठा लेगा तोउसे इस मंच से 10,000 रुपये इनाम के साथ सम्मनित किया जाएगा। श्री सतीश गर्ग ने बताया कि इस बार 5 विभिन्न प्रकार की तारिकाओं का अदभुत दृश्य देखने को मिलेगा। अहिरावण की भयंकर रिक्तियां भी प्रकट होंगे जो देखने में काफी भव्य लगेगा। अहिल्ल्या का उद्धार की विशेष प्रस्तुति भी रहेगी। श्री गर्ग ने बताया कि पुरानी दिल्ली के सारे लजीज एवं स्वादिष्ट खाने के व्यंजन रामलीला में रहेंगे जो बिल्कुल राजसी अन्दाज में ढके एवं सुसज्जित ढंग से आपको मिलेगा। इसके साथ ही बच्चो के खलने के लिए नए नए झूले भी रहेंगे जो आकर्षण का के