तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को फिर से भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा. शशि थरूर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस सबरीमला मंदिर को ‘अपवित्र’ न करें. उन्होंने हाल में मंदिर में हुई हिंसा को ‘बेहद अशोभनीय’ बताया. तिरुवनंतपुरम के सांसद ने राज्य सरकार पर भी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने से पहले इससे जुड़े सभी पक्षों के साथ सलाह-मशविरा नहीं करके ‘‘जल्दबाजी” करने का आरोप लगाया.

उच्चतम न्यायालय ने भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी. थरूर ने यहां हवाईअड्डे पर कहा कि सबरीमला मंदिर में भाजपा का हिंसात्मक और धमकी भरा रवैया बेहद ‘अशोभनीय’ था. उन्होंने कहा कि एक पवित्र स्थान को राजनीतिक युद्ध भूमि बनाकर राज्य के भाजपा प्रमुख ने खुलेआम यह दिखा दिया कि यह उनकी पार्टी के लिए अतिसुनहरा मौका है.

थरूर ने कहा कि श्रद्धालुओं की मंशाओं का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था कायम रखी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आरएसएस और भाजपा से अपील करता हूं कि कृपया वह मंदिर को अपवित्र न करें.” कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘‘एक सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो” करार दिया था. इससे पहले थरूर ने बेंगलुरु साहित्य महोत्सव में दावा किया था कि एक आरएसएस नेता ने मोदी की तुलना ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू’ से की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here