नौसेना के प्रवक्ता जनरल अयूब का कहना है कि लीबिया के तट से निकले रबर बोट में सवार 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.जहाज पर सवार लोग इस महीने वहां से निकले थे.मेडिसां सां फ़्रंतियर के मुताबिक़ एक सितंबर को लोग दो रबर बोट पर सवार होकर निकले थे, जिनमें से एक बोट डूब गई.

 

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक़ इस साल भूमध्य सागर पार करने के दौरान 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.इससे कहीं अधिक लोगों को बचाया भी गया है.प्रवासी लीबिया से इटली पहुंचते थे, जहां इनके जहाज़ों के प्रवेश पर हाल ही में रोक लगा दी गई थी.

लीबियाई नौसेना के प्रवक्ता जनरल अयूब कासिम ने बताया कि नाव से बचाए गए लोगों के मुताबिक लापता प्रवासियों में 15 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं. कासिम ने कहा, त्रिपोली के तट के करीब 10 किलोमीटर के दूरी पर हुए इस हादसे के बाद तटरक्षकों ने 23 प्रवासियों को समुद्र से बाहर निकाला. ये लोग विभिन्न अफ्रीकी देशों के नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाव का तल पूरी तरह टूट गया था. तटरक्षकों ने जिन लोगों को बचाया गया, वह एक तैरती चीज़ के सहारे वहां किसी तरह टिके पड़े थे.

कासिम ने कहा कि हादसे के बाद लापता हुए लोगों के बचने की उम्मीद कम ही है. अभी मौसम खराब होने की वजह से शवों को निकालने का काम नहीं हो पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here