रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मनमर्जियां’ इसी 14 सितंबर को रिलीज करने के लिए तैयार है। ऐसे में इसके स्टार कलाकार अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में ये सितारे गौतम बुद्ध नगर के गलगोटिया विश्वविद्यालय में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां जमीं पर उतरे बॉलीवुड सितारों की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद छात्रों में होड़ मची रही।
प्रमोशन के दौरान फिल्मकार आनंद एल राय भी उपस्थित थे। फिल्म के तीनों कलाकार अभिषेक, तापसी और विक्की अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे दिखे
बता दें कि कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित यह फिल्म संयुक्त रूप से फैंटम फिल्म्स और आयनंद एल. राय के कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है।
फिल्म का साउंडट्रैक की रचना अमित त्रिवेदी ने की है, जबकि गीत शैली और सिकंदर खलोन ने लिखे हैं। इस अनूठी प्रेम कहानी की अधिकांश शूटिंग पंजाब, जबकि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दिल्ली और कश्मीर में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here