नई दिल्ली : देश की राजधानी में सुप्रसिद्ध रामलीलाओ में एक पीतमपुरा पी.यू..ब्लॉक की श्री रामलीला कमेटी द्वारा राम वनवास ,कैकेई -दशरथ संवाद और केवट प्रसंग का आयोजन सम्पन्न हुआ। कैकेई द्वारा मंथरा के कहने पर राजा दशरथ से भरत को राज्याभिषेक व राम को वनवास के कथा सूंदर मंचन और प्रभु श्री राम के वनवास की सूचना से शोकाकुल समस्त अयोध्यावाशी जन का अद्भुत दृश्य से पूरे दर्शक भी मानो विरह अग्नि में चले गये ऐसी मंचन प्रस्तुति कलाकारों द्वारा किया गया। श्री रामलीला कमेटी के महासचिव श्री संजय बगड़िया एवं श्री विजय पाल गर्ग ने बताया कि मंचन के माध्यम से जो हमारे कलाकार इतने सुन्दर प्रस्तुति आपको देते है ये कार्यकर्ताओ व कमेटी के अनेको वर्षो के मेहनत व लगन का मिश्रित परिणाम है। और साथ ही मैदान में लगे झूलो और मशहूर स्वादिष्ट फ़ूड स्टॉल का चाट रंगविरंगे गुम्बारो का बच्चे खूब लुप्त उठा रहे है।

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे चर्चित लोकप्रिय रामलीला में राम लखन कमेटी शारदा निकेतन मे आज राम वनवास के साथ साथ कैकेई-मंथरा, कैकेई-दशरथ संवाद का मंचन दिखाया गया। कैकेई -मंथरा संवाद में मंथरा के द्वारा कैकेई को अपने दो वर राजा दशरथ से माँगने को प्रेरित करना जिसमे भरत को राज और राम को 14 वर्ष वनवास के दृश्य को भव्य रूप से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसको देख सभी दर्शकों को काफी प्रसन्नता हुई। साथ में कैकई -दशरथ संवाद को सुन दर्शकों के आखों में आशु आ गये जब राजा दशरथ ये सुने की राम को 14 वर्ष का वनवास दिया जाये । मंचन के बाद चैयरमैन नितिन मित्तल ने बताया कि यह हमारे कलाकारों के दिन रात परिश्रम का फल है जो इतना भव्य मंचन प्रस्तुत किये जा रहे है। कमेटी के संस्थापक एवं प्रधान विजय कुमार गोयल और सुरेन्द्र गोयल महामंत्री के  साथ मे अन्य विशेष गणमान्य व समाज के प्रतिष्टित लोग भी उपस्थित रहे।

नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे लोकप्रिय रामलीला में प्रसिद्ध डी. डी.ए. ग्राउंड की  श्री केशव रामलीला कमेटी पीतमपुरा में आज राम वनवास और निषादराज से भेंट का भव्य आयोजन  सम्पन्न  हुआ। राम जी के वनवास के दृश्य मंचन देख दर्शक के भी आँखों मे आशु भर आये ।मंचन इतना भव्य था कि सभी ने कलाकारों के प्रसंशा की भरपूर तारीफ की । कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा और मुकेश अरोड़ा उपाध्यक्ष ने बताया कि आज रामलीला के साथ मशहूर डांडिया क्वीन शिवानी कश्यप द्वारा डांडिया प्रोग्राम का आयोजन भी हुआ, जिसे देख दर्शक काफी खुश हो गए।  इस बार दिल्ली एनसीआर की मशहूर बिट्टू टिक्की की फ़ूड स्टाल और आकर्षित झूला का लोग खूब जमकर लुफ्त उठा रहे है

नई दिल्ली : श्री सनातनधर्म लीला समिति के तत्वाधान में करोल बाग के श्रीराम वाटिका में भगवान श्रीराम के राजतिलक लीला, मंथरा द्वारा कैकेयी की बुध्दि भ्रमित करना, श्रीराम वन गमन और निषादराज से भेंट लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर यज्ञ का आयोजन भी किया गया। लीला मंचन से पहले श्रीराम जी की बारात को नगर करोलबाग में धूम-धाम से निकाला गया। जय श्री राम के नारे भी लगे। रामलीला मंचन में श्रीराम वनगमन के दृश्य को देखकर सभी अयोध्यावासी भावविह्वल हो गए, भगवान श्री राम के वनवास यात्रा देख दर्शक भी गम में डूब गए। श्री सनातनधर्म समिति के अध्यक्ष अशोक कपूर जी ने बताया कि वृक्षों के कटने और तेजी से जलस्तर गिरने को रोक लगाना चाहिए क्योंकि अगर वृक्ष नही रहेगा तो पानी नही होगी और अगर पानी नही रह तो मनुष्य, जीव-जंतु का जीना मुश्किल हो जाएगा,इसीलिए उन्होंने जलस्तर को ध्यान में रखते हुए, ‘वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ’ के साथ ही सारे देल्हीवाशियों से 1 पेड़ लगाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here