नई दिल्ली। पिछले साल की तरह ही इस साल भी श्री केशव रामलीला कमेटी ने रामलीला
मंचन के लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने
इसकी जानकारी देते हुए बताया कि श्री केशव रामलीला कमेटी हरेक वर्ष कुछ न कुछ रामलीला
मंचन के लिए मंच को विशेष रूप से सुसज्जित करती है। और इस बार भी दर्शकों को रामलीला
मंचन भरपूर आनंद देगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 10 अक्टूबर से 20
अक्टूबर तक नेताजी सुभाष प्लेस स्थित डीडीए ग्राउण्ड में किया जाएगा, जिसका समय प्रत्येक
दिन शाम के 7 बजे से होगा।
वहीं, श्री केशव रामलीला कमेटी के संरक्षक श्री संजय गोयल ने बताया कि इस बार रामलीला का
मंच रामायण एक्सप्रेस की तरह बनाया जाएगा, उन्होंने ये भी कहा कि इस बार केवल रामलीला
ही नहीं होगा बल्कि कुछ प्रतियोगिता भी होंगे जिसको जज करने के लिए सेलिब्रिटी भी आ रहे
हैं। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही में एक
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। खाने के लिए फ़ूड स्टाल भी रहेंगे, जिनमे
आपको बहुत अच्छे- अच्छे लजीज व्यंजनों का स्वाद भी आप चख सकते हैं। कार्यक्रम के दसों
दिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि रामलीला से केवल राम भक्ति ही नहीं बल्कि
राम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है।