ब्राज़ील के राष्ट्रीय म्यूज़ियम में लगी आग की वजह से कई सालों का इतिहास जलकर ख़ाक हो गया है. 200 साल पुराने इस म्यूजियम में मानव विज्ञान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और विशिष्ट चीज़ें संरक्षित थीं, जो आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गईं.
ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस आग के कारण 200 साल का काम, रिसर्च और ज्ञान सब कुछ बर्बाद हो गया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
इस म्यूज़ियम में मिस्र और ग्रीको-रोमन संस्कृति से जुड़ी कई कलाकृतियां भी थीं, इसके अलावा डायनासोर की हड्डियां और एक महिला का 12 हज़ार साल पहले का कंकाल भी रखा हुआ था.
म्यूज़ियम की इमारत में लगी आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं. रियो डि जेनेरियो शहर में इसकी वजह से धुंआ ही धुंआ फैल गया था.म्यूज़ियम में यह आग रविवार शाम को उस वक़्त लगी जब म्यूज़ियम बंद हो गया था, सोमवार सुबह तक दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जूझते रहे.