ब्राज़ील के राष्ट्रीय म्यूज़ियम में लगी आग की वजह से कई सालों का इतिहास जलकर ख़ाक हो गया है. 200 साल पुराने इस म्यूजियम में मानव विज्ञान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और विशिष्ट चीज़ें संरक्षित थीं, जो आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गईं.

म्यूज़ियम की इमारत में लगी आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं. रियो डि जेनेरियो शहर में इसकी वजह से धुंआ ही धुंआ फैल गया था.म्यूज़ियम में यह आग रविवार शाम को उस वक़्त लगी जब म्यूज़ियम बंद हो गया था, सोमवार सुबह तक दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए जूझते रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here