बॉलीवुड ने राजधानी दिल्ली पर बेस्ड ‘दिल्ली-6’ और ‘देल्ही हाइट्स’ जैसी रोमांचक फिल्में हमें दी हैं। एक बार फिर बॉलीवुड के प्रमुख निर्देशक राकेश रंजन कुमार दिल्ली की एक सुंदर फिल्म ‘पहाड़गंज’ के साथ आ रहे हैं। रहस्य-रोमांच से भरपूर यह फिल्म जल्द ही बड़े स्क्रीन पर आनेवाली है।
निर्देशक के अनुसार, एक अप्रत्याशित साजिश वाली यह फिल्म हर किसी को एक चौंकाने वाले निष्कर्ष की ओर ले जाएगी। फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों- लोरेना फ्रैंको, ब्रिजेश जयराजन, नीते चौधरी, राजीव गौर सिंह और करणजीत प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्पेन से लोरना फ्रैंको फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री हैं। फिल्म ‘पहाड़गंज’ की विशेष खुशबू के सार में घूमते हुए इसके किरदारों की रहस्यमय कहानी को दिखाएगी।
सेन प्रोडक्शंस के बैनर तले विशेष रूप से प्रदर्शित ‘पहाड़गंज’ की कहानी राकेश रंजन कुमार, हनुमान प्रसाद राय एवं धीरज विरमानी द्वारा लिखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here