शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब नरवर थाना क्षेत्र के तहत महोबा गांव में कथित तौर पर नीली पगड़ी बांधने को लेकर अनुसूचित जाति के एक 45 वर्षीय व्यक्ति से दंबगों ने मारपीट की और उसके सिर की चमड़ी उधेड़ डाली. पीड़ित को गंभीर हालत में ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दयाशंकर गौतम के नेतृत्व में आज यहां पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.गौतम ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जाटव के सिर की चमड़ी इसलिए उधेड़ दी क्योंकि वह नीली पगड़ी बांधता था और बसपा से जुड़ा हुआ है.नरवर थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने बताया, ‘‘इस मामले में सुरेन्द्र गुर्जर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी/एसटी कानून की सम्बद्ध धाराओं के तहत तीन सितम्बर को एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here