नई दिल्ली : हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप ने देश के एसएमई इकोसिस्टम पर कहर बरपाया, जिसका प्रभाव लगभग हर व्यवसाय और औद्योगिक पहलू पर महसूस किया जा रहा है। इस अशांत समय में अनगिनत छोटे व्यवसायों और किराना स्टोरों को तकनीकी जानकारी की कमी और क्रेडिट पाथवे बेहद मुश्किल होने के कारण बिजनेस लोन प्राप्त करने में संघर्ष करना पड़ा। इसके लिए एसएमई को डिजिटलाइज्ड बनाने के लिए समर्पित देश के अग्रणी बी2बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म ट्रेडइंडिया ने पिछले पांच साल में बने एसएमई और एमएसएमई के लिए नए सामान्य में फाइनेंशियल क्रेडिट की स्थिति का आकलन करने के लिए अखिल भारतीय सर्वेक्षण का आयोजन किया है।
सर्वेक्षण ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि देश में 83% से अधिक एसएमई को फाइनेंशियल और इन्वेस्टमेंट सॉल्युशंस तक पहुंचने की आवश्यकता है। यह भी पता चला कि 63% से अधिक एसएमई के पास ऐसे मुश्किल समय में डिजिटल लोन और फाइनेंशियल क्रेडिट के लिए आवेदन करने का पर्याप्त तकनीकी-ज्ञान और डोमेन विशेषज्ञता है ही नहीं।
देश में एसएमई और एमएसएमई को महामारी के बाद की व्यवस्था में अपने व्यवसाय के लि लोन प्राप्त करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों में बिजनेस लोन प्रक्रियाओं से संबंधित ज्ञान की कमी शामिल है। फाइनेंस और लोन तक सीमित पहुंच की वजह से देश के अधिकांश छोटे व्यवसाय पूंजी के मामले में पिछड़ जाते हैं। चूंकि, कई माइक्रो-बिजनेस रिमोट और दूर-दराज के स्थानों में काम करते हैं, इसलिए उनके पास तेज गति वाले डिजिटल लोन का लाभ उठाने के लिए आवश्यक तकनीकी ज्ञान भी नहीं होता है।
सर्वे के निष्कर्षों पर ट्रेडइंडिया के सीईओ संदीप छेत्री ने कहा, “भारत के सबसे भरोसेमंद बी2बी मार्केटप्लेस और एसएमई टेक्नोलॉजी-पार्टनर के रूप में हम छोटे व्यवसायों को इस परिवर्तनकारी समय में अपने ऑपरेशंस को डिजिटल बनाने में सक्षम बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
उन्होंने आगे कहा, “हमने इससे पहले कई वर्चुअल ट्रेड एक्सपोजिशन और बिजनेस कॉन्फ्लुएंसेस का आयोजन किया है। ऐसे में इकोसिस्टम में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर एसएमई और एमएसएमई क्षेत्रों में तकनीकी और ज्ञान-आधारित कमियों को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके समाधान के तौर पर ट्रेडइंडिया बिजनेस लोन को सुलभ बनाने के लिए एसएमई को एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों से जुड़ने का मौका देते हुए एक पूरी तरह से वर्चुअल फाइनेंस फर्स्ट समिट – 2021 फाइनेंस एंड फिनटेक आयोजित कर रहा है। हमें विश्वास है कि यह आयोजन अनगिनत छोटे व्यवसायों को नए बिजनेस अवसरों की खोज करने और नए सामान्य में ले आगे बढ़ने में सशक्त बनाने में शानदार सफलता होगा।”ट्रेडइंडिया एसएमई को कई अत्याधुनिक डिजिटल