जामिया मिल्लिया इस्लामिया के टीचर्स ट्रेनिंग ऐन्ड नाॅन फाॅर्मल एजुकेशन विभाग:आईएएसईः ने  ‘परवाज़ ‘ नामक अपना वार्षिक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। शिक्षा विभाग के तहत इस कार्यक्रम का आयोेजन विश्वविद्यालय के डा. एम. ए. अंसारी सभागार में कल संपन्न हुआ।

इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। हैदराबाद की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सटी के वाइस चांसलर प्रो मुहम्मद असलम परवेज़ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और जेएमआई के डीएसडब्ल्यू के प्रो नवेद इकबाल ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रमुख लोगों में एजुकेशन विभाग के डीन प्रो इलियास हुसैन, टीचर्स ट्रेनिंग ऐन्ड नाॅन फाॅर्मल एजुकेशन विभाग की प्रमुख प्रो सारा बेगम, प्रो रियाज़ शाकिर खान शामिल हैं। इनके अलावा बड़ी तादाद में विभिन्न विभागों के अध्यापक और छात्र उपस्थित थे।

प्रो मुहम्मद असलम परवेज़ ने अपने मुख्य संबोधन में शिक्षा सीखने की सारी प्रक्रिया में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने  इस्लाम धर्म के संयम, करूणा, भाईचारे और मानवता के संदेश के प्रचार प्रसार की भी ज़रूरत बताई।

प्रो सारा बेगम ने अपने विभाग की गतिविधियों की सालाना रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि मुहम्मद परवेज और डीएसडब्ल्यू प्रो इकबाल नवेद ने शिक्षा और शिक्षा इतर विभिन्न आयामों में छात्रों की उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की और इसके लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस मौके पर विभाग की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण हुआ। सीसीए समन्वयक डा. तबस्सुम नक़वी ने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here