जापान में मंगलवार को ‘जेबी तूफ़ान’ के चलते शिकोकू द्वीप में ज़मीन धंस गई, इसके बाद यह तूफ़ान जापान के सबसे बड़े द्वीप होन्शू की तरफ़ चला गया.तूफ़ान के चलते सैंकड़ों की संख्या में फ़्लाइट, ट्रेन और फ़ेरी की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.ओसाका द्वीप पर बने कानसाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है.

जापान में ‘जेबी तूफ़ान’ ने कहर बरपाया हुआ है. इस तूफ़ान के चलते अभी तक कम से कम छह लोगों के मारे जाने ख़बर है जबकि 160 लोग घायल हैं.पिछले 25 साल में जापान में आया यह सबसे ख़तरनाक तूफ़ान है. जापान के पश्चिमी इलाके में आए इस तूफ़ान के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है.

172 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है.तूफ़ान की वजह से क्योटो शहर के रेलवे स्टेशन की छत ढह गई वहीं ओसाका खाड़ी के पास एक समुद्री टैंकर पुल से टकरा गया है.जिस वजह से पुल काफी ज़्यादा क्षतिग्रस्त हो गयाहै.

जापान की समाचार एजेंसी क्योडो के मुताबिक जापान की मौसम एजेंसी ने जेबी तूफ़ान को बेहद ख़तरनाक श्रेणी में शामिल किया है.साल 1993 में आए तूफ़ान के बाद पहली बार किसी जापान में बेहद ख़तरनाक श्रेणी का तूफ़ान आया है. उस समय आए तूफ़ान में 48 लोग मारे गए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here