दिल्ली/एनसीआर: ग्लैमर गुड़गांव अपने अगले पेजेंट के साथ फिर से मंच पर उतरा। ग्लैमर गुड़गांव ने हाल ही में मिस इंडिया कर्वी 2019 लॉन्च की प्रेस कांफ्रेंस 6 दिसंबर, 2018 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया था । इस पेजेंट के लिए ऑडिशन 2 दिसंबर, 2018 (रविवार) से दिल्ली में शुरू हो चुके थे । इसके बाद 9 दिसंबर, 2018 को मुंबई , 16 दिसंबर, 2018 को जयपुर और अहमदाबाद 23 दिसंबर, 2018 को होंगे । मिस इंडिया कूर्वी का ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी 201 9 को आयोजित किया जाएगा।

मिस इंडिया प्राइड ऑफ नेशन और अन्य सौंदर्य पेजेंट्स की बड़ी सफलता जैसे मिसेस पंजाब – प्राइड ऑफ़ नेशन और मिसेस दिल्ली-एनसीआर, ग्लैमर गुड़गांव मिस इंडिया कर्वी के साथ अपनी वापसी कर रहा है । यह पेजेंट न केवल स्तन कैंसर जागरूकता पर केंद्रित है बल्कि शरीर के शर्मनाक सामाजिक स्टिग्मा में से एक को भी संबोधित करने का आयोजन किया गया था । प्लस साइज़ की महिलाओं को समाज में एक जैसा दर्जा नहीं दिया जाता और अक्सर उनकी सुडौल उपस्थिति के कारण उन्हें शर्मसार होना पड़ता रहा है।

अभिषेक नांगिया,आकाश अग्ग्रवाल, बरखा नांगिया ,नमृता सेनानी गर्ग,इश्लीन कौर:फोटो :निहाल अहमद

प्रतिभागियों को जूरी पैनल में भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देना का अवसर मिला जहां उन्हें अपने आत्मविश्वास और बौद्धिक के स्तर पर कुछ प्रशनो का उत्तर देंगे और उसी के आधार पर फैसला सुनाया जाएगा। पैनल में बरखा नांगिया, निदेशक – ग्लैमर गुड़गांव के साथ कुछ प्रसिद्ध फैशन प्रभावक मौजूद होंगे जैसे की नम्रता गर्ग ,आकाश के. अग्ग्रवाल आदि ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here