नयी दिल्ली: ऑनर ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 8X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ऑनर 8X को तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश कर दिया है। ऑनर 8X के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रूपए है, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रूपए है और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18999 रूपए है।यह स्मार्टफोन ऑनलाइन अमेजन पर 24 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे ब्लू और रेड कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन ऑनर 7X का सक्सेजर डिवाइस है। ऑनर 8X स्मार्टफोन ऑनर का भारत में पहला स्मार्टफोन है जो हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर पर चलता है। में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान ऑनर का एक और शानदार फ़ोन ऑनर 8X लांच किया गया। 6.5 इंच स्क्रीन वाले इस मोबाइल को तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ब्लैक और रेड में लॉन्च किया गया है.
ऑनर 8X ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD प्लस (नॉच) डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1080×2340 पिक्सल्स है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर व ARM माली-G51 MP4 GPU पर चलता है।
मोबाइल में 3750 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। मोबाइल को तीन वेरिएंट; 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी, 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो Honor 8X में 20+2 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑनर 8X को अमेज़न पर खरीदा जा सकता है और इसकी पहली सेल 24 अक्टूबर को होगी।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये राखी गयी है। ऑनर ने हमेशा ही अपनी एक खास पहचान बनायीं है और उसे आशा है की उपभोक्ता इस बार भी उसे बहुत पसंद करेंगे।