भारत की विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं .विनेश ने सोमवार को 50 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी यूकी इरीए को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर #VineshPhogat टॉप ट्रेंड करने लगा और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

23 साल की विनेश हरियाणा से हैं और ‘दंगल’ वाले फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

दो साल पहले रियो ओलंपिक में मिली हार को भुलाते हुए विनेश ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी यनान सुन को हराकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की.इसके बाद उन्होंने अपनी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी हजुंगजू किम को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया.इससे पहले 2014 के एशियन गेम्स ने ब्रोन्ज़ मेडल जीता था. उन्होंने ग्लासगो और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लगातार सोना जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here