उरी सेक्टर में हुए ब्लास्ट में जहां एक भारतीय जवान शहीद हो गया वहीं, पुलवामा में  सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच झड़प के बाद की गई कार्रवाई में तीन लोग जख्मी हो गए.

रविवार शाम को एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर में हुए ब्लास्ट में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया. हाजीपुर इलाके के रुस्तम पोस्ट में हुए इस ब्लास्ट के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. शहीद हुए जवान की पहचान चौथी गढ़वाल राइफल्स के कुलदीप सिंह रावत के तौर पर की गई है. इस ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल कुलदीप को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, आज दोपहर को जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा जिले के सिरनू गांव में सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजीके बाद फायरिंग में 65 वर्षीय महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. दरअसल सुरक्षाबल सिरनू गांव के कार मोहल्ला में सर्च ऑपरेशन करने पहुंचे थे. तभी स्थानीय युवाओं ने उन पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पिछले शुक्रवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चले एनकाउंटर के बाद इलाके के हालात तनावपूर्ण हो गए थे. यहां पर सुरक्षाबलों की ओर से हुई गोलीबारी में आतंकियों के जनाजे में शामिल होने आए एक नागरिक बिलाल अहमद खान की मौत हो गई थी. इसके बाद इलाके में हालात और तनावपूर्ण हो गए थे.

यहां पर स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई थी. आपको बता दें कि मुठभेड़ के बाद शोपियां में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थरबाजी की और पुलिस वैन पर पेट्रोल बम फेंके. हालांकि, पत्थरबाजों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के किलूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के पांच आतंकियों को मार गिराया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here