नई दिल्ली : छात्र नेता शेहला रशीद शोरा ने सोमवार को माफिया डॉन रवि पुजारी के खिलाफ कथित रूप से जान से मार डालने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है, जबकि सोमवार को ही दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र उमर खालिद पर हमला किया गया है. शेहला रशीद ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जानकारी दी, “जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा मेरी शिकायत के आधार पर रवि पुजारी के खिलाफ धारा 506 RPC के तहत FIR संख्या 45/2018 दर्ज की गई…” शेहला रशीद का कहना है कि रवि पुजारी ने उनके साथ-साथ उमर खालिद और जिग्नेश मेवानी को भी धमकी दी थी. इसके अलावा शेहला रशीद ने SMS के ज़रिये मिले धमकी-भरे संदेश का स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, और लिखा, “इस दौरान दक्षिणपंथी हिन्दुत्ववादी कट्टरपंथी रवि पुजारी की ओर से जान से मार डालने की धमकी मिली है. वह मुझे, उमर खालिद और जिग्नेश मेवानी को ज़ुबान बंद रखने के लिए चेता रहा हैउमर खालिद पर सोमवार को दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल से हमला करने की कोशिश की थी. वहीं सोमवार को ही अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उमर खालिद की साथी स्टूडेंट एक्टिविस्ट शेहला रशीद को जान से मारने की धमकी दी.