नई दिल्ली: उत्तरी सीरिया पर भारी बमबारी में लगभग 30 आम लोग मारे गए हैं. हवाई हमलों में सीरिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलीब प्रांत और इसके पड़ोसी प्रांत अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर को निशाना बनाया गया. इदलीब का बहुत बड़ा क्षेत्र अब भी विद्रोहियों के कब्जे में है और राष्ट्रपति बशर अल असद ने चेतावनी दी है कि अब इस क्षेत्र को विद्रोहियों से मुक्त कराना ही उनका अगला लक्ष्य है. सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यमून राइट्स के अनुसार प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में गुरुवार को भारी गोलाबारी हुई और इसके दूसरे दिन भी भारी बमबारी की गई. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं जब सीरिया में हुए धमाकों में किसी की मौत हुई है.

पिछले महीने ही सीरिया के पूर्वी हिस्से में शनिवार को एक कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग के मारे गए थे. उस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. इस इलाके में सैन्यबल इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा था कि पूर्वी डीर एज्जोर के अल बसायरा शहर में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के अड्डे के सामने यह धमाका हुआ है.  युद्ध पर नजर रखने वाले इस संगठन ने कहा कि विस्फोट में कमांडर और दस कर्मी तथा सात असैन्य लोग मारे गये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here