दिलजीत दोसांझ अभिनित फिल्म अमर सिंह चमकीला का नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स पर पहला गाना इश्क मिटाये रिलीज़ किया। इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म मे दिलजीत चमकीला की भूमिका में और परिणीती चमकीला की पत्नी की भूमिका निभा रही है उस्ताद एआर रहमान ने फिल्म मे अपना संगीत दिया है और इरशाद कमील ने गीत लीखे है और ९ साल बाद एक बार फिर रहमान, इम्तियाज, इरशाद एक साथ अपना जादू दिखाने वाले है।

फिल्म मे ६ मूल हिंदी गाने है जिन्हे मोहित चौहान अलका याग्निक, अरिजीत सिंह, कैलास खेर, ऋचा शर्मा जोनिता गांधी, यशिका सिक्का, और एआर रहमान ने गाया है फिल्म की शूटिंग के दौरान की गई ऑन लोकेशन संगीत रिकॉर्डिंग दिखाई जायेगी जिसमें हर पल की हलचल और उत्साह को दिखाया जाएगा क्योंकि दिलजीत और परिणीता अखाड़ो में (गाँव में लाइव संगीत प्रदर्शन) लाइव गाते है।

इस फिल्म के संगीत पर एआर रहमान ने कहा की,” जब आप भारत के समृद्ध राज्य पंजाब के संगीतकार के बारे में कहानी बताते है तो यह इसमें हमेशा कुछ खास होता है इसीलिये इम्तियाज और मैने इस म्यूजिक को ब्रॉडवे म्यूजिक की तरह ट्विस्ट देने का फैसला किया है मुझे अच्छा लगा की कैसे इम्तियाज ने इस कहानी को नया रूप दिया और मुझे दिलजीत के साथ काम करना बहुत मजा आया वह विनम्र है और वह काफी रंगीन मिजाज के हैं और मुझे वह एक संगीतकार और अदाकार के रूप मे पसंद है और परिणीती के साथ भी म्यूजिक मे काम करना अच्छा रहा और हां हमारे अद्भुत इरशाद कामिल हमेशा से बेहतरीन गाने लेकर आते है इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन कर बहुत अच्छा लगा।”

इम्तियाज अली ने बताया की चमकीला मे रहमान सर को पंजाबी संगीत मे डूबते देखा है मैंने, पंजाब मे सबसे ज्यादा रेकॉर्ड तोडने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला से बेहतर कोई और मिल नहीं सक्ता था चमकीला के एल्बम मे पुराने वाद्ययंत्रो का उपयोग करना कॉफी दिलचस्प रहा क्योंकि इनका उपयोग लम्बे समय तक नहीं किया गया था संगीत जोडी चमकीला और अमरजोत के जीवन पर आधारित इस फिल्म का संगीत दिलचस्प होने का वादा करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here