उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया है. इमरान ने अपने ट्वीट में कहा है, “पाकिस्तान के लोगों की ओर से हम अपनी प्रार्थना और दुआएं केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए कर रहे हैं, जो तबाह हो चुके हैं. हम ज़रूरत पड़ने पर किसी भी मानवीय सहायता के लिए तैयार हैं.”
हाल ही में इमरान ख़ान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए थे, जिसको लेकर सिद्धू की हो रही आलोचना को इमरान ने ग़लत ठहराया था. उन्होंने तब कहा था, “भारत में जो लोग सिद्धू को टारगेट कर रहे हैं, वे उपमहाद्वीप में शांति को नुक़सान पहुँचा रहे हैं. शांति के बिना हमारे लोग प्रगति नहीं कर सकते.”