इंडोनेशिया में भूकंप के तेज़ झटकों के बाद अब सूनामी ने दस्तक दे दी है.अधिकारियों ने बताया कि इंडोनेशिया के तटवर्ती इलाक़ों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया और उसके बाद सूनामी.अधिकारियों के मुताबिक़, इंडोनेशिया के पालु शहर में सूनामी का सबसे ज़्यादा असर देखा गया. यहां समुद्र में 2 मीटर तक ऊंची लहरें उठीं.सोशल मीडिया में सूनामी का जो वीडियो आया है उसमें लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.
तस्वीर में नज़र आ रहा है कि सूनामी की वजह से एक मस्जिद समेत कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
अधिकारियों ने पांच लोगों के मारे जाने की बात कही है लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मौतें सूनामी की वजह से ही हुई हैं.पिछले महीने इंडोनेशिया में एक के बाद एक कई भूकंप आए थे, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. सबसे ख़तरनाक भूकंप पांच अगस्त को आया था जिसमें 460 लोगों की मौत हुई थी.