स्कॉटलैंड के उत्तर में 321 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फ़अरो आईलैंड्स में व्हेल के शिकार की आई तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले समूहों ने अपने ग़ुस्से का इज़हार किया है. एक तस्वीर में दिख रहा है कि दर्जनों व्हेल मछलियां झुंड में एक खाड़ी में इकट्ठा हुई थीं तभी इन्हें मार दिया गया. इन मछलियों के मारे जाने के कारण समंदर का पानी ख़ून से लाल हो गया है.
सरकार के अनुसार यह तस्वीर आईलैंड ऑफ़ वेगर की 30 जुलाई की है. जिन व्हेल को मारा गया है उन्हें पायलट व्हेल के नाम से जाना जाता है. इस द्वीप समूह में लोग हर साल गर्मी में शिकार करने आते हैं. इस तरह के शिकार फ़अरो आईलैंड में पूरी तरह से वैध हैं.
ख़ून से लाल इन तस्वीरों की ट्विटर पर ख़ूब निंदा हो रही है. ब्रिटेन के एक प्रेशर ग्रुप ब्लू प्लेनेट सोसाइटी ने इसकी कड़ी निंदा की है.प्लेनेट सोसाइटी ने फ़अरो आईलैंड्स को अराजक देश करार दिया है. इस ग्रुप का कहना है कि फ़अरो आईलैंड्स को 21वीं सदी में शामिल होने की ज़रूरत है.